मोतिहारी. केसरिया प्रखंड के सरोत्तर पंचायत में एक संदिग्ध व्यक्ति को गावँ वालों ने पकड़ा है।
कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन लगा है ऐसे में पिछले एक दिन से एक संदिग्ध व्यक्ति को गावं में बार-बार इधर से उधर घूमते देखा गया, जिसके बाद गावं वालो का उस पर शक हुआ तो उन्होंने संदिग्ध से उसका नाम और उसके गांव के बारे में पूछताछ की, उसने अपना नाम गुड्डू एवं करीम नगर, उतर प्रदेश का निवासी बताया, पहली बार मुखिया जी ने फोन करके इसकी सूचना डुमरिया घाट थाना प्रभारी को दिया एवं इस बात पर जल्द से जल्द संज्ञान लेने को कहा, लेकिन थाना प्रभारी रमन कुमार इस मामले को देखने से मना करते हुए भड़क उठे एवं उल्टा ग्रामीणों पर एफ ० आई० आर करने की धमकी दे बैठे। पुन: दूसरी बार दिव्यांश शेखर ने फोन किया तो थाना अध्यक्ष रमण कुमार ने कहा कि आप लोग किसी पागल को पकड़ लीजिएगा तो हम हमेशा आते रहेंगे? जवाब में दिव्यांश ने कहा माननीय सर कहीं इस व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव हुआ तो कितने व्यक्ति को नुकसान होगा आप जल्द से जल्द आने का कष्ट करें। अंतत पुलिस प्रशासन से कोई सहायता नहीं मिलता देख गांव वालों ने उस व्यक्ति को गांव से बाहर कर दिया
एक थाना प्रभारी द्वारा गावं वालो पर FIR की धमकी देना कहा तक वाजिब है? जब कोरोना को लेकर लोग डरे हुए है, तथा पुरे देश में लॉक डाउन किया गया है, लोग कही आ जा नहीं सकते, ऐसे में एक व्यक्ति पूरे गावं में संदिग्ध हालत में घूम रहा है तो ऐसे में गावं वालो का संक्रमण को लेकर डरना वाजिब है। वही घटना स्थल पर कामेश्वर प्रशाद सिंह, सुकेश रंजन, अभिषेक कुमार, दीपक सिंह एवं चंदन कुमार इत्यादि मौजूद थे, इस घटना की जानकारी स्थानीय निवासी त्रिपुरारि सिंह ने दी है।