inner_banner

समाहरणालय सभा कक्ष में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक आयोजित, सर्वसम्मति से लिये गए अनेक निर्णय

News24 Bite

May 13, 2020 6:48 pm

सीतामढ़ी. बुधवार देर शाम जिले में स्थित समाहरणालय सभा कक्ष में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सर्वसम्मति से लिये गए अनेक निर्णय।

बात दे, सीतामढ़ी जिला परिषद अध्यक्षा उमादेवी एवं जिला पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा की संयुक्त, अध्यक्षता मे समाहरणालय विमर्श कक्ष में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी अधिसूचित सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु आपदा प्रबंधन विभाग बिहार सरकार के निर्देशानुसार जिले में संचालित क्वारेंटाइन कैंपों में आवासित व्यक्तियों के लिए नाश्ता-भोजन आदि आपूर्ति हेतु दर का निर्धारण किया गया, साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा निर्देशित स्वागत कीट के दर पर उपलब्ध आपूर्तिकर्ता से किट क्रय करते हुए जिला स्तर से सभी अंचलों को आपूर्ति करने का निर्णय लिया गया ताकि सभी अंचलों में दिए जा रहे किट में गुणवत्ता एवं एकरूपता स्थापित की जा सके।

इसके अलावा संभावित बाढ़ 2020 के लिए चावल, दाल, तेल, इंधन एवं अन्य राहत सामग्रियों की आपूर्ति हेतु भी दर का भी निर्धारण कर अनुमोदन किया गया।

जिला प्रशासन द्वारा बिहार के बाहर से आ रहे और प्रवासी मजदूरों व्यक्तियों को स्टेशन पर भोजन आदि उपलब्ध कराया जा रहा है जिसका अनुमोदन प्राधिकरण द्वारा किया गया।

उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार अपर समाहर्ता मुकेश कुमार जिला आपदा प्रभारी शशिकांत प्रकाश अधीक्षण अभियंता बागमती प्रमंडल जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रभात भूषण सिविल सर्जन सीतामढ़ी उपस्थित रहे।

ad-s
ad-s