inner_banner

समाजसेवी वरुण पांडेय असहाय गरीब मजदूरों के बिच बाँट रहे भोजन समाग्री, कहा यही है सच्ची देशभक्ति और मानव सेवा

News24 Bite

April 8, 2020 9:25 am

मोतिहारी. देश में कोरोना (Coronavirus) महामारी से अभीतक 149 लोगो की मौत हो चुकी है, जबकि इसके संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश को लॉक डाउन किया गया है, वही इस आपदा की घड़ी में श्री कृष्ण नगर स्थित के. पी. माउंट फोर्ट इंग्लिश स्कूल के संस्थापक एवं सामजसेवी वरुण पांडेय के द्वारा लगातार भूखे एवं गरीब मजदूरों के बिच भोजन सामग्री का वितरण किया जा रहा है।

वरुण पांडेय ने बताया कि कोरोना वायरस एक संक्रामक बीमारी है जो एक इंसान से दूसरे इंसानो में फैलता है, उन्होंने लोगो से सरकार के दिए निर्देशों का पालन एवं अपने घरों में रहने के लिए कहा। वरुण पांडेय जी का कहना है कि इस विपदा के घड़ी में समाज के सक्षम एवं बुद्धिजीवी वर्ग को आगे आना चाहिए एवं कम से कम पांच गरीबो की सहायता करना चाहिए, यही देश के लिए सच्ची देशभक्ति और सच्ची मानव सेवा है। न्यूज़ 24 बाईट वरुण पांडेय जी के इस नेक कार्य के लिए उनको और उनके पूरे टीम को धन्यवाद देती है ।

ad-s
ad-s