inner_banner

समाजसेवी केशव कृष्णा पुरे मोतिहारी में जीवन रक्षक घेरा बना सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ा रहे

News24 Bite

April 5, 2020 8:49 am

मोतिहारी. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) जैसे वैश्विक महामारी के करना अबतक 3374 लोग संक्रमित हो चुके है, जबकि 77 की मौत हो गई है। लोग दहशत में है एवं अपने घर में है, तो वही मोतिहारी के रहने वाले निरंतर सामाजिक सेवा में लीन रहने वाले केशव कृष्णा इस महामारी में अपने आप को समाज और देश के लिए समर्पण करते हुए पूरे मोतिहारी शहर में सोशल डिस्टेंसिंग (Social distancing) का घेरा बना रहे, एवं लोगो के इसके प्रति जागरूक बना रहे है, वे लोगो से सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने के लिए कह रहे है।

जीवन रक्षक घेरा बनाते केशव कृष्णा

बता दे, केशव अपने मजबूत इच्छाशक्ति के सहारे पूरे शहर में घूमकर हर जगह जैसे राशन दुकान, एटीएम एवं सब्जी दुकान के बाहर पेंट से जीवन रक्षक घेरा बना रहे है ताकि लोग आपसी दूरी बना कर रखें। इस कोरोना संक्रमण के दौर में केशव पूरे शहर में सोशल डिस्टेंस कैसे बनाये रखना है इस बात का लोगो में जागरूकता फैला रहे है, केशव लगातर 10 दिनों से इस जन जागरूकता अभियान के तहत लगभग 3 हजार से अधिक घेरे पुरे मोतिहारी में शहर में बना चुके है।

जीवन रक्षक घेरा बनाते केशव कृष्णा

गौरतलब है केशव हमेशा से ही सामजिक एवं धार्मिक कार्यो में अपना योगदान देते रहते है चाहे वो गावँ – गावँ चंपा-चंपा के तहत हजारो पेड़ लगाना हो या स्वच्छता अभियान के तहत पुरे मोतिहारी में गलियों, नाले एवं चौक चौराहे से गंदगी हटाना हो।

ad-s
ad-s