inner_banner

संग्रामपुर : बीस दिनों के अंदर एक ही गावं में सांप ने पंद्रह लोगों को डंसा, एक की मौत

  • 20 दिनों के अंदर सांप ने पंद्रह लोगों को डंसा है
  • संग्रामपुर थाना क्षेत्र के जलहाँ गाँव की है घटना

News24 Bite

July 30, 2020 4:34 pm

मोतिहारी. बारिश का मौसम है। और बाढ़ के वजह से चारो तरफ पानी ही पानी है। चुकी बरसात के मौसम में सांप अपने बिल से बाहरनिकलते हैं, इसलिए इस मौसम में खतरा ज्यादा रहता है। सांप बिल से निकल कहीं भी आपके पैरों के नीचे आ सकते हैं, जो आपके लिए जानलेवा हो सकता है।

वही पूर्वी चंपारण जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र स्थित जलहाँ गाँव के वार्ड नं 2 मियां टोली में पिछले 20 दिनों में आए सर्पदंश के कई मामले वाकई डराने वाले हैं।

बता दे, मियां टोली में पिछले 20 दिनों के अंदर सांप ने पंद्रह लोगों को डंसा है। जिससे एक की मौत हो चुकी है। जबकि बाकी इलाज के बाद सुरक्षित घर लौटे चुके है। ग्रामीणों के अनुसार किसी को नागिन, किसी को करैत तो किसी को सांखड़ साँप के काटने की बात बताई जा रही हैं। रवि झा (ब्यूरो रिपोर्ट, न्यूज़ 24 बाईट)

ad-s
ad-s