श्रीनगर / जम्मू-कश्मीर के परिमपोरा में बुधवार को आतंकियों के साथ हुयी मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया, आपको बात दे मुठभेड़ की घटना बुधवार की साम परिमपोरा इलाके में हुई थी, जब बाइक पर सवार तीन आतंकियों ने मोबाइल चेक प्वाइंट पर तैनात सीआरपीएफ जवानो पर अचानक से गोलीबारी शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार जवाबी कार्यवाही में 30 साल के रमेश रंजन को गोली लगी, लेकिन शहीद होने से पहले बिहार के लाल ने तीनो आतंकवदियों को मार गिराया।
शहीद जवान रमेश बिहार के भोजपुर के जगदीशपुर प्रखंड के देव टोला गांव के रहने वाले रिटायर दारोगा राधामोहन सिंह के पुत्र थे, मिले जानकारी के अनुसार रमेश की शादी वर्ष 2016 बेबी राय के साथ हुई थी, अभी उनको कोई संतान नहीं है।
वही सीआरपीएफ के अधिकारियो ने बताया कि तीनों आतंकियों को मार गिराने में रमेश रंजन की अहम भूमिका रही। जवान रमेश रंजन सीआरपीएफ की 73वीं बटालियन में तैनात थे। वही बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीआरपीएफ के वीर जवान रमेश रंजन के शहीद होने पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा है वीर जवान की शहादत को देश हमेशा याद रखेगा।