पटना. लॉक डाउन के वजह से दूसरे राज्यों में फंसे प्रवाशी मजदूरों के घर वापसी का सिलसिला जारी है, बिहार सरकार एवं भारतीय रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेन को लकर बड़े-बड़े वादे करती नजर आ रही है, लेकिन श्रमिक स्पेशल ट्रेन को लेकर जो घटनाये बीते कुछ दिनों से सामने आ रही है, उससे सरकार एवं रेलवे के इंतजाम सवालों के घेरे में हैं।
वही श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बिहार आ रही महिला की भूख-प्यास से मौत हो गई। महिला का नाम अरवीना खातून (35) था। वह कटिहार जिले की रहने वाली थी। महिला अपनी बहन और जीजा के साथ श्रमिक एक्सप्रेस से अहमदाबाद से बिहार आ रही थी। खाना और पानी न मिलने के चलते ट्रेन में महिला की स्थिति खराब हो गई एवं महिला की ट्रेन में ही मौत हो गई। ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचने के बाद रेलवे पुलिस ने महिला का शव ट्रेन से उतारा।
महिला के शव को जब प्लेटफॉर्म पर रखा गया, तब उसका ढाई साल का बच्चा करीब पहुंच गया। वह मां के पास खेलने लगा। उसे जगाने की कोशिश करने लगा। ढाई साल का बच्चा मां के शव को ढंकने वाली चादर से खेल रहा है। बच्चे को पता ही नहीं कि उसकी मां अब इस दुनिया में नहीं है। वही इसका वीडियो बना कर किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया जोकि अब वायरल हो चूका है।
तेजस्वी देंगे महिला के बच्चे को सहारा
वही तेजस्वी यादव ने वायरल वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा है : “मृत महिला अरबिना ख़ातून के पति दो साल पहले उन्हें छोड़ के जा चुके है। तत्काल दोनों बच्चों के लिए हम 5 लाख की आर्थिक मदद कर रहे है ताकि वयस्क होने तक उनके नाम FD रहे। उनकी पढ़ाई का ज़िम्मा और साथ ही देखभाल करने वाले नज़दीकी पारिवारिक सदस्य को गृह ज़िला कटिहार में ही नौकरी देंगे।”