Ladakh. सोमवार की रात लद्दाख की गालवन घाटी ( Galwan Valley ) में चीन-भारत के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल समेत दो जवान शहीद हो गए।
शहीद हुए कर्नल का नाम संतोष बाबू है, वें लद्दाख में भारतीय सीमा की सुरक्षा में पिछले डेढ़ साल से तैनात थे। तेलंगाना के सूर्यापेट ज़िले के रहने वाले कर्नल संतोष बाबू ’16-बिहार रेजिमेंट’ के कमांडिंग ऑफिसर थे।
उनके परिवार में पिता, माँ, पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं। पूरा परिवार दिल्ली में रहता है। कर्नल संतोष के पिता फिजिकल एजुकेशन टीचर हैं। कर्नल संतोष हैदराबाद के सैनिक स्कूल में एनडीए के स्टूडेंट रहे थे।
झारखंड के कुंदन ओझा और हवलदार पलानी भी शहीद हुए
भारत-चीन सिमा पर हुए झड़प में कर्नल संतोष बाबू के साथ झारखंड के कुंदन ओझा और हवलदार पलानी भी शहीद हुए है। बिट्टू सिंह जयंत (ब्यूरो रिपोर्ट, न्यूज़ 24 बाईट)