पूर्वी चंपारण. जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में विवाहिता पिंकी देवी हत्याकाण्ड के 11 दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है जिसको लेकर हरसिद्धि प्रशासन पर सवाल उठना शुरू हो गया है।
बता दे, हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मोठलोहियार पंचायत में 25 मई मंगलवार को दहेज लोभियों ने विवाहिता पिंकी देवी ( 22) की हत्या कर शव को जला दिया था। जिसको लेकर मृतका के पिता शिवलाल शाह ने हरसिद्धि थाना में मृतिका के पति सास ससुर ननद सहित नौ लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि मृतका पिंकी देवी की हत्या कर घर वालों ने शव को जला दिया है।
उन्होंने बताया कि मृतका के पिता केसरिया निवासी शिवलाल शाह ने आवेदन में बताया है कि करीब 2 साल पहले उनकी पुत्री पिंकी की शादी हिन्दू रीति रिवाजों से मोठलोहियार गांव निवासी हीरामन साह के पुत्र विकास कुमार से किया था। उसके बाद में मृतका के ससुराल वालों ने दहेज में रुपए की मांग कर रहे थे। पैसे को लेकर मृतका के ससुराल वाले ने दहेज में घर का छत ढलाने के लिए मायके से रुपया लाने की दबाव बना रहे थे।
वही रुपया नहीं मिलने पर दहेज लोभियों ने 25 मई मंगलवार को मृतिका की जीवन लीला समाप्त कर शव को जलाकर नाम निशान मिटा दिया। वही किसी के द्वारा मृतिका के पिता को इस घटना की सूचना मिला, मिलते ही अपनी बेटी के घर आए तो घर वालों फरार हो गए थे। जिसके बाद फिर वह मृतिका पिता थाना पहुंचकर मृतिका के पति सास-ससुर व ननद सहित नौ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।