COVID19. वैशिवक महामारी कोरोना के कारन पूरे देश में लॉक डाउन है, जिसके वजह से सभी शिक्षण-संस्थान बंद है। बिहार राज्य के करीब एक करोड़ 75 लाख से अधिक छात्र प्रभावित है। जिसको ध्यान में रखते हुए बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम लिमिटेड पटना द्वारा आधिकारिक ऐप लॉन्च किया गया है, ऐप का नाम है “विद्यावाहिनी बिहार “।
इस ऐप के माध्यम से बच्चे एवं शिक्षक आसानी से वर्ग 1 से 12वीं तक की किताबों को अपने मोबाइल से पढ़ सकते है। बता दे, इस एप में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक की सभी पाठ्य पुस्तकों को संग्रहित किया गया है।
इस ऐप को मोबाइल में इंस्टॉल करने के निचे दिए लिंक पर क्लिक करे-https://play.google.com/store/apps/details?id=com.abdiel.bihar
वही कुछ दिनों पहले ही वर्ग 1 से 12वीं तक के पाठ्यक्रम को ऑनलाइन कर दी गयी थी। छात्र bstbpc.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपने क्लास के पुरे सिलेबस को ऑनलाइन पढ़ सकते है। बिट्टू सिंह जयंत (ब्यूरो रिपोर्ट, न्यूज़ 24 बाईट)