विकाश कैसे पकड़ा गया ?
सूत्रों के मुताबिक, विकास महाकाल मंदिर परिसर में पहुंचा, पूजा के लिये 250 रुपये की पर्ची कटाई और चिल्लाने लगा कि मैं विकास दुबे हूं, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। फ़िलहाल विकास दुबे मध्यप्रदेश पुलिस की कस्टडी में है।
यूपी पुलिस की कार्यशैली सवालिया घेरे में है
अब जाहिर सी बात है कि उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यशैली सवालिया घेरे में है आखिर विकाश मध्य प्रदेश कैसे पंहुचा? या कहें यूपी पुलिस साँप के भाग जाने के बाद केवल लकीर पीट रही थी। पुलिस नॉएडा और नेपाल बॉर्डर पर विकाश को ढूढ़ती रही और वह मध्य प्रदेश पहुंच गया, यह उत्तर प्रदेश पुलिस की नकामी नहीं तो और क्या है? इसी से मालूम चलता है कि विकाश के पैर पुलिस के हाथ से ज़्यादा लंबे निकले। इस मामले में विकाश दुबे से मिली भगत को लेकर स्थानीय चौबेपुर थाने में तैनात सभी 68 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। जबकि चौबेपुर के एसओ विनय तिवारी और दरोगा केके शर्मा को भी गिरफ्तार किया है।
" />Vikas Dubey Arrested. पिछले छह दिनों से उत्तर प्रदेश पुलिस जिस गैंगस्टर को पकड़ने में लगी थी या कहे जिसके पीछे तीन राज्यों के 100 से ज्यादा पुलिस और एसटीएफ (STF) की टीमें पड़ी थी वह गैंगस्टर विकाश दुबे आज खुद से पकड़ा गया, वह भी मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) के महाकालेश्वर मंदिर से।
विकाश कैसे पकड़ा गया ?
सूत्रों के मुताबिक, विकास महाकाल मंदिर परिसर में पहुंचा, पूजा के लिये 250 रुपये की पर्ची कटाई और चिल्लाने लगा कि मैं विकास दुबे हूं, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। फ़िलहाल विकास दुबे मध्यप्रदेश पुलिस की कस्टडी में है।
यूपी पुलिस की कार्यशैली सवालिया घेरे में है
अब जाहिर सी बात है कि उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यशैली सवालिया घेरे में है आखिर विकाश मध्य प्रदेश कैसे पंहुचा? या कहें यूपी पुलिस साँप के भाग जाने के बाद केवल लकीर पीट रही थी। पुलिस नॉएडा और नेपाल बॉर्डर पर विकाश को ढूढ़ती रही और वह मध्य प्रदेश पहुंच गया, यह उत्तर प्रदेश पुलिस की नकामी नहीं तो और क्या है? इसी से मालूम चलता है कि विकाश के पैर पुलिस के हाथ से ज़्यादा लंबे निकले। इस मामले में विकाश दुबे से मिली भगत को लेकर स्थानीय चौबेपुर थाने में तैनात सभी 68 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। जबकि चौबेपुर के एसओ विनय तिवारी और दरोगा केके शर्मा को भी गिरफ्तार किया है।