वारणशी. देश में कोरोना वायरस से स्थिति दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है जिसको लेकर पुरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। इस समय जहाँ हर कोई जितना हो सके प्रधान मंत्री रिलीफ फंड में अपना योगदान देने की कोसीस कर रहा है। वही कुछ लोग ऐसे विषम परिस्थिति में भी मौत का सौदागर बने हुए, हर तरफ लूट मची हुई है वह चाहे सब्जी वाला हो या राशन वाला या मेडिकल वाला सब मनचाहे रेट पे सामान बेच रहे है। एवं गरीब’बेबस जनता लूटी जा रही है। प्रशासन इसको रोकने में अभी तक नाकाम रही है। वही वाराणसी (Varanasi) के जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने इन जमाखोरों को सबक सीखने के लिए कुछ ऐसा किया जिसे देख दुकानदारों के निचे से जमीन खिसक गई। आइए आपको भी बताते है ….
ग्राहक : आटा कैसे किलो है ..?
दुकानदार : जी 50 रुपये किलो,
ग्राहक : इतना महंगा क्यो दे रहे हो भाई, अभी तो DM ने आदेश दिया है कि आटा 30 रुपये किलो है
दुकानदार : तो जाइये न आप DM साहब से ही खरीद लीजिए।
ग्राहक : अच्छा चावल कैसे किलो है?
दुकानदार : चावल 60 रुपये किलो
ग्राहक : भाई बहुत महंगा दे रहे हो, कुछ तो कम कर दो
दुकानदार : अब आप DM साहब से ही जाकर खरीदिए, हम इससे कम में नहीं दे पाएंगे।
अब दुकानदार को क्या पता था कि सामने वाले ग्राहक वाराणसी सिटी का डीएम कौशल राज शर्मा और एसएसपी प्रभाकर चौधरी हैं, जो उन्ही जैसे लालची एवं धूर्त दुकानदारों के लिए भेष बदलकर मार्केट में सब्जी, फल राशन आदि खरीद कर भाव मालूम कर रहे थे। फिर क्या होना था सच जानते ही दुकानदार के होश उड़ चुके थे और गिरफ़्तार कर थाने पहुंचा दिए गये। ( By – Shivam Kumar, News24Bite)