inner_banner

वर्चुअल मीटिंग के दौरान RJD सुप्रीमो का ऑक्सीजन लेबल हुआ कम, केवल 3 मिनट ही बोल पाए लालू यादव

  • केवल 3 मिनट ही बोल पाए लालू यादव

News24 Bite

May 9, 2021 11:55 am

PATNA. एक बड़ी खबर है राजद के पाले से जहां वर्चुअल मीटिंग के दौरान राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रशाद यादव का ऑक्सीजन लेवल डाउन हो गया। जिसके चलते उन्हें मीटिंग को बिच में छोड़कर जाना पड़ा।

जानकारी के अनुसार, साढ़े तीन साल बाद RJD के नेताओं से वर्चुअली मुखातिब हुए लालू प्रसाद यादव करीब तीन मिनट ही बोल सके। तेजस्वी यादव ने पहले ही यह बात सभी को बता दी थी कि लालू प्रसाद की तबीयत बहुत ठीक नहीं है और वे ज्यादा नहीं बोलेंगे। वही हुआ भी।

मीटिंग के दौरान लालू प्रसाद टी-शर्ट पहने हुए थे। उनकी आवाज भारी लग रही थी और सांस फूल रही थी। काफी धीरे-धीरे बोल रहे थे। लालू पहले जिस तरह रैलियों में बोलते रहे हैं वैसा नहीं बोल पा रहे थे। तेज और ऊंची आवाज गायब थी। इन सबके बावजूद लालू प्रसाद का हौसला देखने लायक रहा।

वर्षों बाद उन्हें इस तरह से बोलते सुन उनके शुभचिंतक काफी खुश हुए। लेकिन जिस तरह थोड़ी देर बोलने के बाद थकने से लगे, उससे निराशा हुई। हालांकि लालू प्रसाद ने शुभचिंतकों से वादा किया कि वे जैसे ही बीमारी से ठीक होंगे, लोगों के बीच आएंगे।

Advertisement
Advertisement

अपनी पहली वर्चुअल मीटिंग में जुड़ते ही लालू प्रसाद ने सबके साथ दुआ सलाम किया। कोरोना से परेशान बिहार के लोगों के प्रति चिंता प्रकट की। कहा कि स्वस्थ होते ही आप लोगों के बीच में आऊंगा। आप सभी पूरी तरह से अपने गरीब लोगों की सेवा करिए। लाखों लाख लोगों की मृत्यु हुई है। चारों तरफ तबाही है। ऐसे समय में आपका फर्ज होता है कि जितना हो सके, जनता के बीच जाकर उनकी सेवा करिए। हम बीमार हैं, इस स्थिति में कहीं नहीं जा रहे हैं। जैसे ही ठीक होंगे, आप सबके बीच आएंगे।

ad-s
ad-s