Coronavirus. कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन है, वही इस लॉकडाउन के चलते ना जाने कितनों की शादियां एवं समारोह टल गई है, लेकिन बिहार के रोहतास जिले के एक प्रेमी जोड़ी ने इस लॉक डाउन में भी एक होने की अपनी चाहत को अंजाम तक पहुंचाया।
कहते हैं ना कि प्रेमी जोड़ी अगर चाहे तो उन्हें प्यार के बंधन में बंधने से कोई नहीं रोक सकता। यह बात रोहतास के डेहरी में सच साबित होता दिखा। गौरतलब है कि लॉक डाउन के कारन दुकान बंद हुआ और फुरसत मिली तो दूल्हे राजा अपनी दुल्हनियां को लेने बुलेट से पहुंच गए। शादी करने के बाद बुलेट से ही दुल्हनियां को विदा कर साथ घर ले गए।
बता दे यह कोई फिल्म की कहानी नहीं है, बल्कि बिहार के औरंगाबाद जिले की सच्ची घटना है।
जी हाँ, औरंगाबाद जिले के बारुण के रहने वाले अलबम कलाकार मनोज का रोहतास जिले के डेहरी के पानी टंकी मुहल्ले की रहने वाली मानवी के साथ पिछले 4 सालों से प्रेम संबंध था।
इन दोनों का प्रेम परवान चढ़ा तो दोनों परिवार के राजी से 25 अप्रैल को विवाह का दिन तय हुआ। शादी के कार्ड तक छप गए। रिश्तेदारों, सगे संबंधी और मित्रों को न्योता भी चला गया था।
लेकिन इसी बीच लॉकडाउन ने मानो इन दोनों प्रेमी युगल के अरमानों पर पानी फेर दिया। लेकिन कहते हैं ना यह प्यार है, जो इतनी आसानी से झुकता कहां है। जब सारे वैवाहिक कार्यक्रम स्थगित होने लगे। तब दूल्हा राजा शादी के दिन अपनी बुलेट बाइक से अकेले ही शादी करने अपनी दुल्हनियां के यहां पहुंच गए।
ससुराल में कुछ चंद परिवार के लोगों के बीच हिन्दू रस्मो रिवाज के साथ शादी सम्पन्न हुई। फिर दूल्हे राजा अपनी दुल्हनियां को बुलेट पर ही बैठाकर अपने घर ले गए।
वही लॉकडॉउन में हुए इस बुलेट वाली शादी की आसपास के इलाके में खूब चर्चा का विषय बना हुआ है। जबकि दुल्हन की मां नीलम देवी का कहना है कि दोनों परिवार के लोग सादगी से शादी कराने को राजी थे, इसलिए यह हो पाया।