पटना. कोरोना महामारी के कारन लगे लॉक डाउन से राज्य में हजारो मजदुर प्रभवित है, उनके पास रोजगार नहीं है। काम धंधे बंद पड़ चुके है, घर चलाने में काफी परेशानी हो रही है। ऐसे में बिहार सरकार उनका ख्याल रखते हुए लगातार उनके लिए रोजगार के अवसर मुहैया कराने में जुटी हुयी है।
बिहार सरकार के जल संशाधन मंत्री संजय कुमार झा के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान शुरू हुई जल संसाधन विभाग की बाढ़ सुरक्षात्मक योजनाओं में अभी तक 80 हजार से अधिक श्रमिकों को रोजगार मिल चूका है। उनका कहना है इन सभी योजनाओं पर कार्य तेजी से चल रहा है। आगे और भी श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराया जायेगा।