inner_banner

Lockdown का सदुपयोग कौशल का विकास करने एवं पढ़ाई में करें, ऑनलाइन अध्ययन सामग्री है उपलब्ध : सुनिल कुमार

News24 Bite

April 5, 2020 9:11 am

बगहा 5 अप्रैल 2020. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से देश भर में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन है। ऐसे में विद्यार्थी अपना बहुमूल्य समय यूँ ही व्यर्थ ना जाने दें नियमित व्यायाम करें इससे तनाव दूर होगा, मन शांत एवं शरीर स्वस्थ्य होगा, अभिभावक के मार्गदर्शन में रचनात्मक कार्य करें, घर के बेकार वस्तुओं का संग्रह कर उससे उपयोगी वस्तु बनाएं, पिछले सत्र के विषयों का स्वाध्याय, पुनरावृत्ति तथा नए सत्र की पढ़ाई करने आदि कार्यों में करें। इससे ना सिर्फ लॉक डाउन में खाली समय का सदुपयोग होगा बल्कि रचनात्मक कार्यों से कौशल अर्जन भी होगा जो व्यावहारिक जीवन के लिए उपयोगी भी है। उक्त बातें शिक्षक सुनिल कुमार ने कहा। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से विद्यार्थियों को संदेश देने के उद्देश्य से बताया कि संक्रमण से बचने के लिए सरकार, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देश, लॉक डाउन नियम का पालन करें।

खाली समय को व्यर्थ व्यतीत करने से बेहतर है उसका सदुपयोग करने के लिए लॉक डाउन अवधि में शेष रह गए विषयगत सत्रीय गृहकार्य पूरा करें, स्वाध्याय करें, विषयों की पुनरावृत्ति करें, नए सत्र की पढ़ाई शुरु करें अथवा कबाड़ से जुगाड़ एवं कचरा प्रबंधन के तहत रचनात्मक कार्य करें और इसके लिए अपने परिवार के बड़े सदस्यों का सहयोग लें। विद्यार्थी नए सत्र की पुस्तकें अपने बड़े भाई-बहन से अथवा अपने परिवार के बड़ों की सहायता से ऑनलाइन भी मेटेरियल प्राप्त कर सकते हैं।

लॉक डाउन का सदुपयोग करते हुए ऑनलाइन स्टडी करें

विभागीय सूचनानुसार वर्ग 8 से 12 के विद्यार्थियों के लिए ‘उन्नयन app: मेरा मोबाइल मेरा विद्यालय’ https://play.google.com/store/apps/details?id=com.eckovation.unnayan&hl=en_IN पर कंटेंट/ अध्ययन सामग्री निःशुल्क उपलब्ध है और अगले कुछ दिनों में वर्ग 6 और 7 के लिए भी कंटेंट डाल दिया जाएगा।

इसके साथ ही ‘DIKSHA पोर्टल’ के लिंक कंप्यूटर: https://diksha.gov.in/ तथा मोबाइल: https://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.diksha.app&hl=en_IN पर राज्य द्वारा निर्मित सभी वर्ग एवं विषयों की अध्ययन सामग्री उपलब्ध है।

कक्षा 9-12 के विद्यार्थी कैरियर संबन्धी जानकारी के लिए ‘कैरियर काउंसलिंग पोर्टल एवं लाइव सेशन’ को http://www.biharcareerportal.com पर सर्च कर सकते हैं।

प्रत्येक गुरुवार 4-5 बजे अपराह्न लाइव कैरियर काउंसलिंग सेशन के लिए http://bit.ly/youtubechannelbiharchannel. ‘e-pathshala’ के http://epathshala.nic.in/index.php?ln=en माध्यम से सभी कक्षाओं की डिजिटल पुस्तकें एवं अन्य सामग्री उपलब्ध है।

वहीं NROER के https://nroer.gov.in/home/e-library/ माध्यम से बच्चों के लिए ऑनलाइन सामग्री उपलब्ध है। उपरोक्त ऑनलाइन माध्यम के सहयोग से पढ़ाई जारी करने के लिए अध्ययन सामग्री प्राप्त करने के साथ साथ कैरियर संबन्धी जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।

ad-s
ad-s