PATNA : बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है। जिसको देखते हुए अब सभी राजनीतिक दलों के नेता अपनी पकड़ मजबूत करन के लिए चुनावी रणभूमि (क्षेत्रों) में उतरने लगे हैं। वही इस सिलसिल में आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रहे लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव हसनपुर में चुनावी बिगुल फूंकने जा रहे हैं।
बता तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) वर्तमान में महुआ (Mahua Constituency) से विधायक है लेकिन आगामी चुनाव (Bihar Election 2020) में वे समस्तीपुर के हसनपुर (Hasanpur) विधानसभा सीट से उम्मीदवार होंगे।
मां राबड़ी देवी का आशीर्वाद लिया
जानकारी के अनुसार तेजप्रताप यादव आज हुसनपुर जा रहे हैं। हसनपुर जाने से पहले तेजप्रताप यादव राबड़ी देवी के आवास पहुंचे, जहां तेजप्रताप यादव ने अपनी मां और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का आशीर्वाद लिया। तेजप्रताप दो दिन तक हसनपुर में जनता के बीच रहेंगे जहां वे क्षेत्र के जनता के बिच सवांद कायम करेंगे।
हसनपुर को सेफ सीट मान रहे हैं तेजप्रताप
राजनीति समझने वालों का मानना है कि तेजप्रताप यादन हसनपुर सीट को अपने लिए सेफ सीट मान रहे हैं, इसलिए उन्होंने महुआ विधानसभा सीट को छोड़कर हसनपुर से चुनावी दंगल में उतरने का फैसला किया है।