inner_banner

“लालू की रसोई” से 500 गरीब परिवारों ने किया भोजन, RJD परिवार की है कोशिश कोई भी गरीब भुखा ना मरे- तेज प्रताप

News24 Bite

April 18, 2020 7:32 pm

पटना. कोरोना महामारी के वजह से देश में लगे लॉक डाउन के से हजारो गरीब परिवार प्रभावित है, गरीब एवं मजदूरो के बिच भोजन की समस्या लगातार बनी हुई है, वही राजद सुप्रीमो लालू प्रशाद यादव के बड़े बेटे एवं बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तथा वर्तमान में महुआ से विधायक तेज प्रताप यादव ने कोरोना प्रभावित परिवारों के लिए लगातार भोजन का प्रबंध कर रहे है।

भोजन परोसनें में हेल्प करते तेज प्रताप

“लालू की रसोई” की शुरुआत

बता दे, हमेशा से अपने अलग मिजाज के लिए जाने-जाने वाले तेज प्रताप ने इस बार फिर से एक अनोखी पहल की शुरुआत किया है। उन्होंने अपने 31 वें जन्मदिन पर सूबे में कोरोना के वजह से लगे लॉक डाउन से प्रभावित गरीबो के लिए अपने पिता यानि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के नाम पर “लालू की रसोई” की शुरुआत किया है, जिसका मकसद लॉक डाउन से प्रभावित परिवारों को भोजन इत्यादि का प्रबंध कराना है।

तेज प्रताप ने गुरुवार को “लालू की रसोई” की शुरुआत किया

तेज प्रताप ने राष्ट्रीय जनता दल ( RJD ) के तमाम कार्यकर्ताओं से भी अपील किया है कि अपने अगल-बगल के गरीब परिवारों का ध्यान रखें ताकि इस कुर्सी कुमार (नितीश कुमार) के चक्कर में कोई भुखमरी का शिकार ना बन जाए। वही तेज प्रताप ने कहा कोरोना महामारी की इस लड़ाई में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) परिवार की कोशिश है कि कोई भी गरीब भुखा ना मरे।

लालू की रसोई में 500 गरीब परिवारों ने खाना खाया

आज यानि शनिवार रात “लालू की रसोई” के द्वारा 500 गरीब परिवारों को खाना उनके घर तक पहूँचाया गया। शुक्रवार की शाम को भी लालू की रशोई के द्वारा 500 गरीब परिवारों को खाना खिलाया गया था।

ad-s
ad-s