inner_banner

PM CARES FUND / रोहित ईंट के मालिक सुधांशु कुमार के द्वारा PM रिलीफ फण्ड मे 50 हजार का दान

News24 Bite

March 31, 2020 9:36 am

मोतिहारी. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगो की संख्या 1251 हो गई है जबकि 32 लोगो की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पुरे देश को lockdown कर दिया गया है, जसके वजह से गरीब वर्ग को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से पीएम केयर्स फंड (PM CARES Fund) में सहयोग देने की अपील की थी।

वही मोतिहारी के धनगढ़हाँ गांव के निवासी ‘युवा समाजसेवी एवं रोहित ईंट उद्योग’ के मालिक सुधांशु कुमार ने PM रिलीफ फण्ड मे 50 हजार का दान दिया है। सुधांशु कुमार ने कहा मैंने यह दान गरीब तबके एवं असहाय लोग के सहायता के लिए किया हैं, उन्होंने लोगो से lockdown के नियमो का सख्ती से पालन करने को कहा।

धनगढ़हाँ गावं के ही Pandey Transport के मालिक रुपेश पांडेय ने 10 हजार रूपये का दान PM रिलीफ फण्ड में किया है।

ad-s
ad-s