inner_banner

राहत की खबर / बिहार में 51 % कोरोना मरीज हुए ठीक, जाने कहाँ कितने मरीज ठीक हुए

News24 Bite

May 10, 2020 9:37 am

पटना. राज्य में कोरोना (COVID-19) महामारी का कहर तेजी से बढ़ते जा रहा है, वही अबतक बिहार में कोरोना के 646 पॉजिटिव मरीज मिल चुके है। वही राज्य के 38 जिलों में से कुल 37 जिलों में कोरोना अपना पाँव पसार चूका है, केवल जमुई जिला अबतक इसके चपेट से बचा है।

लेकिन इन सब के बिच एक बड़ी खबर आ रही है बिहार स्वास्थ्य मंत्रालय के तरफ से जिसको सुन के थोड़ा सकून मिलेगा। बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के द्वारा दिए गए जानकारी के मुताबिक राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने की संख्या कुल 330 हो गयी है।

330 लोग ठीक हो चुके है

दिए गए जानकारी के अनुसार मुंगेर जिले से 42, रोहताश से 40, बक्सर से 54, पटना 23, नालंदा से 35, सिवान से 32, कैमूर से 24, बेगूसराय से 9, गोपालगंज से 17, भोजपुर से 10, औरंगाबाद से 8 , भागलपुर से 3, बेतिया से 3, मधेपुरा से 2, सारण से 7, अरवल से 2, गया से 6, सीतामढ़ी से 1, जहानाबाद से 1, नवादा से 3, लखीसराय से 4, वैशाली से 2, कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके है।

Bihar COVID-19 Recovered patient list

बिहार के 37 जिला कोरोना के चपेट में केवल जमुई बचा

कोरोना महामारी के चपेट में बिहार के 38 जिलों में से कुल 37 जिलों में कोरोना अपना पाँव पसार चूका है, केवल जमुई जिला अबतक इसके चपेट से बचा है।

ad-s
ad-s