inner_banner

राहत की खबर / बिहार में अब तक 29.7 % कोरोना मरीज हुए ठीक

  • बिहार में आज 118 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
  • सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मुंगेर जिले से है, वहां अब तक 93 ठीक हो चुके है

News24 Bite

May 22, 2020 4:09 pm

पटना. बिहार में कोरोना (COVID-19) महामारी का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ रहा है। जोकि काफी चिंता का विषय बनते जा रहा है, सरकार के तमाम प्रयाशों के वावजूद कोरोना संक्रमण में कमी नहीं हो रही।

राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2105 हो चुकी है, जबकि 10 लोगो की मौते हुयी है। वही इन सब के बिच बिहार स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के तरफ से एक राहत देने वाली खबर आ रही है।

बता दे, राज्य में अब तक राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के स्वस्थ होने की कुल संख्या 629 हो चुकी है। जोकि कुल संक्रमित मरीजों का 29 .7 % है।

जाने किस जिले में कितने लोग ठीक हुए है

दिए गए जानकारी के अनुसार मुंगेर जिले से 93, रोहताश से 59, बक्सर से 56, पटना 52, नालंदा से 59, सिवान से 32, कैमूर से 32, बेगूसराय से 21, गोपालगंज से 18, भोजपुर से 23, औरंगाबाद से 14, भागलपुर से 27, बेतिया से 11, मधेपुरा से 9, सारण से 8, अरवल से 5, गया से 6, सीतामढ़ी से 6, जहानाबाद से 5, नवादा से 4, लखीसराय से 5, मुज़फरपुर से 11, मोतिहारी से 11, शिवहर से 2, अररिया से 2, किशनगंज से 7, तथा वैशाली से 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके है।

ad-s
ad-s