मोतिहारी. पूर्वी चंपारण के भवानीपुर में नदी का बांध टूटने से गोविंदगंज क्षेत्र के कई गावं में बाढ़ का पानी घुस चुका है। वही चटिया पंचायत के बरहरवा वार्ड नं 12 के निवासी देवेंद्र कुमार यादव ने क्षेत्र के विधायक राजू तिवारी को पत्र के माध्यम से गावं में बाढ़ से हो रहे परेशानी के बारे में अवगत कराते हुए सहयता माँगा है:
माननीय मेरे प्रिय विधायक श्री राजू तिवारी जी से नम्र निवेदन है की नदी का जल स्तर दोबारा बढ़ने से लोगो में काफी परेशानी हो रही है यहां फसल तो बर्बाद हो ही चुके है, लेकिन नाव नही होने के कारण लोगो को आने जाने में काफी परेशानी हो रही हैं। यहां के मुखिया तो वैसे हैं नहीं की यहाँ के लोगों का परेशानी जाने और समझे।
देवेंद्र कुमार यादव (पंचायत राज – चटिया बरहरवा वार्ड नं 12 )
सड़क की जो दुर्दशा है आप से छुपा नहीं। आपसे ही आखरी आश एवं उम्मीद है। हम सबके दिल के चहेता श्री राजू तिवारी जी विधायक गोविंदगंज आपका आभारी रहेगा पूरा पंचायत।