inner_banner

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल से महंगा हुआ डीजल, लगातार 18वें दिन बढे तेल के दाम

  • लगातार 18वें दिन बढ़ा डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल से महंगा हुआ डीजल
  • पिछले 7 जून से देश में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे

News24 Bite

June 24, 2020 6:37 am

नई दिल्ली. कोरोना काल के बिच भारत में तेल कंपनियों के द्वारा लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की जा रही है। जिससे आम जतना त्रस्त है।

बता दे, बुधवार को लगातार 18वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। हालाँकि 18वें दिन पेट्रोल की कीमतों में तो कोई बढ़ोतरी नहीं हुई लेकिन डीजल के दामों में 48 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। बुधवार (18वें दिन) को हुई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत 79.88 रुपये हो गई है, जबकि पेट्रोल की कीमत 79.76 रुपये प्रति लीटर है।

दिल्ली में डीजल हुआ पेट्रोल से महंगा

राजधानी में बुधवार (18वें दिन) को डीजल के दाम में हुई बढ़ोतरी के बाद डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा हो गई है। बता दे, दिल्ली में डीजल की कीमत 79.88 रुपये हो गई है, जबकि पेट्रोल की कीमत 79.76 रुपये प्रति लीटर है।

जाने 18 दिनों में कितना महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल

जानकारी के अनुसार, भारत में तेल कंपनियों ने पिछले 18 दिनों में पेट्रोल की कीमत में लगभग 8.50 रुपये का इजाफा किया है, जबकि डीजल 10.25 रुपये महंगा हुआ है। बता दे, पिछले 7 जून से देश में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं।

जानिए आज किस शहर में क्या हैं तेल के दाम

  • दिल्ली में पेट्रोल 79.76 रुपए लीटर तथा डीजल 79.88 रुपए लीटर
  • मुंबई में पेट्रोल 86.54 रुपए लीटर तथा डीजल 78.22 रुपए लीटर
  • चेन्नै में पेट्रोल 83.04 रुपए लीटर तथा डीजल 77.17 रुपए लीटर
  • कोलकाता में पेट्रोल 81.45 रुपए लीटर तथा डीजल 77.06 रुपए लीटर
  • नोएडा में पेट्रोल 80.57 रुपए लीटर तथा डीजल 72.03 रुपए लीटर
  • पटना में पेट्रोल 82.79 रुपए लीटर तथा डीजल 76.90 रुपए लीटर
  • राची में पेट्रोल 79.78 रुपए लीटर तथा डीजल 75.91रुपए लीटर
  • बेंगलुरु में पेट्रोल 82.35 रुपए लीटर तथा डीजल 75.96 रुपए लीटर
  • चंडीगढ़ में पेट्रोल 76.76 रुपए लीटर तथा डीजल 71.40 रुपए लीटर
  • लखनऊ में पेट्रोल 80.46 रुपए लीटर तथा डीजल 71.94 रुपए लीटर
  • पूर्वी चंपारण में पेट्रोल 83.45 रुपए लीटर
  • पश्चिम चंपारण में पेट्रोल 83.91 रुपए लीटर
ad-s
ad-s