inner_banner

राकेश पांडेय के द्वारा बाढ़ प्रभावित इलाकों में भोजन, शुद्ध पानी, फ्री दवा एवं मोबाइल शौचालय का प्रबन्ध

  • राकेश पांडेय के द्वारा बाढ़ प्रभावित इलाको में भोजन, शुद्ध पानी, एवं मोबाइल शौचालय का प्रबन्ध

News24 Bite

July 27, 2020 12:50 pm

मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिला बाढ़ (Motihari Flood) से बुरी तरह प्रभावित हैं। लोगों के बिच खाने पिने एवं शौचालय की समस्या उत्पन्न हो गई है। अभी तक प्रशासन और स्थानीय विधयक या सांसद की तरफ से जरुरी सहायता नहीं मिल पाया है।

वही भवानीपुर में गंडक नदी का बांध टूट जाने से भवानीपुर, संग्रामपुर, मंगलापुर, श्यामपुर, नवादा, धानगढ़हा, सरोत्तर, केसरिया, खजुरिया समेत दर्जनों गावों में बाढ़ का पानी घुस चुका है।

जिसको देखते हुए ब्रावो फार्मा के चेयरमैन राकेश पांडेय (Rakesh Pandey, Bravo Pharma) के द्वारा इन बाढ़ से प्रभावित इलाकों में लोगों के बिच भोजन, शुद्ध पानी, फ्री दवा एवं मोबाइल शौचालय इत्यादि का प्रबन्ध कराया जा रहा है।

वही राकेश पांडेय ने चंपारण के युवाओं को आह्वाहन किया है कि वे आगे आए और ब्रावो फार्मा के इस अभियान में अपना सहयोग दे। राजा मिश्रा (ब्यूरो रिपोर्ट, न्यूज़ 24 बाईट, 9546676600)

ad-s
ad-s