inner_banner

रक्सौल नगरपरिषद के वार्ड संख्या 18 में दावत ए इफ्तार पार्टी का हुआ आयोजन

  • Published By Niraj Singh

News24 Bite

April 20, 2023 1:02 pm

बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव सह नगर प्रतिनिधि रक्सौल सदस्य बिहार विधान परिषद क्षेत्र संख्या 12 के प्रोफेसर अखिलेश दयाल के नेतृत्व में रक्सौल नगरपरिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 18 में सैकड़ों मुस्लिम लोगों के बीच दावत ए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया।
पूर्व महासचिव सह नगर प्रतिनिधि ने कहा कि माह ए रमज़ान के पवित्र महीने में ऐसे इफ्तार पार्टी का आयोजन करने से समाज में आपसी समरसता और हिन्दू – मुस्लिम एकता कायम होती है ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से देशभर में प्रेम और मोहब्बत की मिसाल कायम होती है।
नगरपरिषद के उपसभापति पति सह समाजसेवी राकेश कुशवाहा ने कहा कि रक्सौल की धरती हमेशा प्रेम और सौहार्द की धरती रही है ऐसे कार्यक्रमों से एक नई मिसाल कायम होती है।
दावत ए इफ्तार में मुख्य रूप से नगर पार्षद दीपक कुमार, मुकेश कुमार गुप्ता, पार्षद पुत्र संजय कुमार, पार्षद पति राकेश श्रीवास्तव,संजय सर , सशक्त स्थाई समिति के पार्षद पति सूधन यादव,संजय कुमार यादव,आकाश कुमार,मदन यादव, विनोद कुमार ठाकुर,ललन कुमार, महम्द आरिफ, महम्द आसिफ,अमन कुमार,रंजन कुमार,सुरज कुमार,बच्चा हुसैन, नबीहसन अंसारी, मौलाना शहीद इमाम, उपेन्द्र साह, मुख्तार अंसारी, महम्द मुस्तफा सहित अनेकों रोजदार शामिल हुए।

ad-s
ad-s