inner_banner

मोदी के आह्वान पे देश ने मनाया 9 मिनट की दिवाली, दीये और मोमबत्ती जलाकर कोरोना वॉरियर्स का बढ़ाया हौसला

News24 Bite

April 5, 2020 7:22 pm

Coronavirus. देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगो की संख्या 3577 हो गई, यह अकड़ा लगातार तेजी से बढ़ते जा रही है, वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आह्वान पर रविवार, रात 9 बजे से लेकर 9 मिनट तक देशवासियो ने कोरोना वायरस के खिलाफ एकजुटता का संदेश देते हुए अपने घरो की लाइटे बुझा दिए, एवं दीये, मोमबत्ती, टॉर्च, मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट जलाकर रोशनी किया, इस 9 मिनट तक पुरे देश में दीपावली जैसा नजारा था।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश के नाम अपने संदेश में कोरोना वायरस के खिलाफ अभियान के तहत ‘अंधकार को चुनौती’ के रूप मे रविवार को रात नौ बजे से नौ मिनट तक बिजली बंद करने और दीया, टार्च या मोबाइल से रोशनी करने की अपील की थी।

PM मोदी ने ट्वीट किया- शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसंपदा

PM मोदी ने रविवार रात ठीक 9 बजकर 34 मिनट पर एक ट्वीट किया और लिखा- ‘शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसंपदा । शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते॥’ अर्थात इस मंत्र का मतलब है – हे दीपक आप शुभ करने वाले हो, हमारा कल्याण करें , आरोग्य प्रदान करके, धन-संपदा दें। शत्रुओं की बुद्धि का नाश करें। मैं आपकी ज्योति को नमन करते हुए, आपकी स्तुति करता हूं।

Modi ने लाइट बंद करने और दीया जलाने का किया था अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्र के नाम संदेश में अपील किया था एवं शनिवार को उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की कविता ‘आओ फिर से दिया जलाएँ’ कैप्शन के साथ वीडियो शेयर किया था। साथ ही उन्हीने देशवासियों को रविवार रात 9 बजे से 9 मिनट तक अपने घर के सरे लाइट्स बंद करने एवं दीया, मोमबत्ती एवं मोबाइल, टार्च की लाइट्स जलाने के लिए कहा था। वही रविवार रात 9 बजे लोगों ने प्रधानमंत्री की अपील को साकार कर दिखाया और कोरोना वॉरियर्स को पूरा समर्थन दिया।

बिजली ग्रिड फेल हो सकता है?

बता दे, देश में आशंका जताई जा रही थी कि प्रधानमंत्री की अपील पर पुरे देशवाशी अपने घरों में बल्ब, ट्यूबलाइट बंद रखेंगे जिसके कारन बिजल ग्रिड पर प्रतिकूल असर पड़ेगा और बिजली व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। हालांकि मंत्रालय ने साफ तौर पर कहा था कि देश की ग्रिड व्यवस्था काफी मजबूत है और इस प्रकार की आशंकाएं बिल्कुल गलत हैं।

ad-s
ad-s