मोतिहारी. सोमवार को मोतिहारी समाहरणालय स्थित राधा कृष्ण भवन सभागार में इंडो- नेपाल बॉर्डर डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेशन मीटिंग हुआ है।
इस बैठक में जिलापदाधिकारी श्री शीर्षत कपिल और पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा एव नेपाल सरकार की ओर से इंद्रदेव यादव चीफ डिस्ट्रिक ऑफिसर, रौतहट, नेपाल , सिद्धि विक्रम साहा, सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस,रौतहट, नेपाल, सूर्या बहादुर सेन ओली, सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस APFऔर मुकुंदा बहादुर खंडाका ,डिप्टी इन्वेस्टिगेशन डाइरेक्टर NID ने भाग लिया।
वही बैठक में बंजरिया, औरैया ईशनाथ नगर पालिका, भारत द्वारा निर्मित स्तम्भ संख्या 347 के आसपास 10 नो मेंस लैंड वाले स्थानों पर हुए अतिक्रमण को लेकर चर्चा हुई।
साथ ही समसामयिक सीमा पार मुद्दे जैसे
इसके अलावा कुछ उलझे हुए मामलों के ऊपर चर्चा हुई जो इस प्रकार है:
बैठक में उप विकास आयुक्त, श्री कमलेश कुमार सिंह ,अपर समाहर्ता श्री शशि शेखर चौधरी, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन श्री अनिल कुमार ,एडीएम पीजीआरओ श्री राज किशोर लाल ,एएसपी पूर्वी चंपारण श्री शैशव यादव ,अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रिया रंजन राजू, अनुमंडल पदाधिकारी सिकरहना श्री ज्ञान प्रकाश उपस्थित रहे।