मोतिहारी. मंगलवार को निजी विद्यालय संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में हुए रैली में जिले के सभी निजी विद्यालयों के संचालक, शिक्षक गण और शिक्षकेतर कर्मचारियों ने भाग लिया, यह रैली नगरभवन मोतिहारी से लेकर समाहरणालय मोतिहारी तक निकाली गई।
इस रैली में निजी विद्यालयों के संचालकों ने सरकार के उदासीनता के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन किया और सरकार से विद्यालय को जल्द से जल्द खोलने कि मांग की बच्चों के भविष्य से सरकार खिलवाड़ कर रही आज लगभग सभी प्रतिष्ठान खुल गए लेकिन विद्यायल अभी तक नहीं खुला ये सरकार की उदासीनता को दर्शाता है ये बाते शहर के शिक्षाविद् वरुण कुमार पाण्डेय ने कही।
वहीं इस रैली में मोतिहारी के विभिन्न विद्यालयों के संचालकों ने भाग लिया जिनमें वरुण कुमार पाण्डेय ,अमन राज, रविरंजन ठाकुर, एस एस राज , आनंद ज्योति, प्रमोद कुमार,विजय कुमार, विवेक पांडेय और सैकड़ों की संख्या में निर्देशक गण उपस्थित रहे और सरकार के समक्ष अपनी मांगो को रखा।