inner_banner

मोतिहारी नगर परिषद की लापरवाही / सड़को पर गंदगी फैला रहें सुअरो की झुंड

News24 Bite

April 28, 2020 10:27 am

मोतिहारी. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का मानना था कि साफ-सफाई, ईश्वर भक्ति के बराबर है, वही उनके आदर्शो पर चल कर जहाँ एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत अभियान के द्वारा लोगो को स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक वातावरण वाले भारत के निर्माण के लिए प्रेरित कर रहे है, वही दूसरी तरफ गाँधी की कर्म भूमि यानि चंपारण अपने बदहाली पे अंशु बहा रहा है, जबकि मोतिहारी नगर परिषद कुंभकर्णी की नींद सो रही हैं और रोड पर सुअर जमा होकर गंदकी फैला रहे हैं।

बता दे, नगर परिषद चांदमारी-बलुआ मुख्य मार्ग पर नाला की उड़ाही कर कचड़े ऐसे ही सड़क पर छोड़ देते है जिसपर सुअर इकठ्ठा होकर दिनभर गंदगी फैला रहे है। सड़को की हालत भी कुछ अच्छी नहीं है, थोड़ी सी बारिश होते ही गलियों के सड़को की हालत बदतर हो जाती है, लोगो को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

वही इस समस्या को लेकर शिक्षाविद, युवा समाजसेवी एवं नवोदय विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र कौशल सिंह लगातार नगर परिषद मोतिहारी के विफलता के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। फिर भी मोतिहारी नगर परिषद इस गंभीर समस्या से परे कोरोना जैसे महामारी में भी कुंभकर्णी की नींद में सो रही हैं। –अभिषेक पांडेय (मोतिहारी ब्यूरो रिपोर्ट, न्यूज़ 24 बाईट)

ad-s
ad-s