मोतिहारी. बिहार में मानसून ने दस्तक दे दी है, लगातार हो रहे बारिश से बढ़ का खतरा बढ़ गया है। जिसको देखते हुए पूर्वी चंपारण जिलाधिकारी शीर्षत कपिल एवं एसपी नवीन चंद्र झा ने लालबकेया नदी (Lalbakeya River) के तटबंध कार्य का निरीक्षण किया।
बता दे, लालबकेया नेपाल से आने वाली नदी है जो मोतिहारी के ढाका प्रखण्ड से होकर गुजरती है। डीएम (DM ,Shri Shirsat Kapil Ashok) ने बरसात से तटबंध पर हो रहे रैन कटिंग को तत्काल दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है।
जानकारी के लिए बता दे, लालबकेया यही वह नदी है जिसपर हो रहे बांध निर्माण को नेपाल ने रोक लगाते हुए वहां के पांच सौ मीटर भूखंड पर अपना दावा किया था।