inner_banner

मोतिहारी डीएम एवं एसपी ने डुमरिया घाट चेकिंग प्वाइंट का लिया जायजा, मौजूद लोगो को पिलाया फ्रूटी

News24 Bite

May 16, 2020 2:44 pm

मोतिहारी. शनिवार को पूर्वी चंपारण जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक नविन चंद्र झा ने डुमरिया घाट चेकिंग प्वाइंट का निरीक्षण किया।

डीएम और एसपी चेकिंग प्वाइंट का जायजा लेते हुए

बता दे, डीएम एवं एसपी पुलिस कर्मियों के साथ जिले में स्थित विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण करने निकले थे इसी क्रम में वे डुमरिया घाट पुल पर बने कोविद मार्ग दर्शक शिविर ( चेकिंग प्वाइंट) पहुंचे जहाँ उन्होंने वहां किए जा रहे तमाम व्यस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।

डीएम ने पिलाया फ्रूटी

आज वहां एक काफी सुंदर दृश्य देखने को मिला, जब डीएम शीर्षत कपिल ने वहां मौजूद कर्मचारियों के बिच फ्रूटी का पैकेट बांटा। साथ ही वहां मौजूद मार्ग दर्शक शिविर के सदस्यो को जरुरी निर्देश भी दिए।

डुमरिया घाट पुल – कोविद मार्ग दर्शक शिविर

पूर्वी चंपारण में गोपालगंज, सिवान या दूसरे जिले से कोरोना के संक्रमण के रोकने के लिए गोपालगंज और पूर्वी चंपारण को जोड़ने वाली एकलौती नदी पुल डुमरिया घाट पर चेकिंग प्वाइंट बनाया गया है। जहाँ दूसरे जिलें से आ रहे लोगो एवं वाहनों पर ध्यान रखा जाता है।

ad-s
ad-s