inner_banner

मोतिहारी : जिला अवर निबंधक निलंबित, निगरानी ब्यूरो की छापेमारी में करोड़ों की संपत्ति का हुआ था खुलासा

  • निगरानी ब्यूरो की छापेमारी में करोड़ों की संपत्ति का हुआ था खुलासा

News24 Bite

February 22, 2022 7:34 am

MOTIHARI. मोतिहारी भ्रस्टाचार में संलिप्त मोतिहारी के जिला अवर निबंधक बृज बिहारी शरण को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन को लेकर मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में जिला अवर निबंधक बृज बिहारी शरण के ऊपर 2 फरवरी को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने केस दर्ज किया था।

साथ ही पटना समेत तीन ठिकानों पर छापेमारी की थी। ब्यूरो की छापेमारी में अकूत संपत्ति का पता चला था। निगरानी ब्यूरो की रिपोर्ट के बाद निबंधन विभाग ने बृज बिहारी शरण को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में मुख्यालय पूर्णिया जिला अवर निबंधन कार्यालय निर्धारित किया गया।

बता दें, निगरानी विभाग की छापेमारी में बृज बिहारी के पटना स्थित पूर्णेंदु नगर मोहल्ला में मौजूद आलीशान घर से करीब 11 लाख रुपये कैश के अलावा दो किलो से अधिक सोने-चांदी के जेवरात और सात बैंक खातों में जमा 82 लाख रुपये बरामद हुए थे। जेवरातों की कीमत करीब 24 लाख 30 हजार रुपये आंकी गई। इसके अलावा 14 पॉलिसी के कागजात भी मिले हैं, जिनकी कीमत भी लाखों में है, कई स्थानों पर जमीन और फ्लैट से जुड़े 11 कागजात भी मिले हैं, जिनकी कीमत भी करोड़ों में है।

ad-s
ad-s