आपको बता दे राजन तिवारी गोविंदगंज के पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता है राजन तिवारी मूलरूप से उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जिले के Sahungra गावं के रहने वाले है। उनके परिवार एवं रिस्तेदार इसी इलाके में रहते है। उनकी प्रारम्भिक शिक्षा भी इसी जिले में हुई, खैर बाद में वह बिहार चले गए। वही आपके जानकारी के लिए बता दे लखनऊ में भाजपा के वरिष्ठ नेता व योगी सरकार के मंत्री आशुतोष टण्डन ने उन्हें 2019 में भाजपा पार्टी की सदस्यता दिलाई थी।
राजन तिवारी का जन्म दिन 13 फरवरी को आता है, राजन तिवारी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते है वे लोगो में खूब लोकप्रिय है खासकर युवा वर्ग में, गुरुवार को उनके जन्मदिन के अवसर पर मोतिहारी के गाँधी मैदान में युवाओ में काफी जोश देखने को मिला,
उनके जन्म दिन के लिए एक बड़ी केक मंगाया गया था जिसपर लिखा गया था “लायन ऑफ पूर्वांचल- राजन तिवारी ” इस केक को काटकर राजन तिवारी का जन्मदिन मनाया गया, एवं उनको शुभकनाए दी गई, ऊपर दी गई तस्वीर में देख सकते है। इस जन्म दिन समारोह के मौके पर ब्रावो फाउंडेशन के राहुल आर पांडेय एवं सौकड़ो की तादाद में युवा शामिल हुए, इसकी जानकारी राहुल आर पांडेय ने दी है।
" />मोतिहारी / आज मोतिहारी के गाँधी मैदान में केक काटकर राजन तिवारी का जन्मदिन मनाया गया, एवं लोगो के बिच मिठाई वितरण कर उनके खुशहाल जीवन एवं लम्बी आयु के लिए शुभकामनये दी गई।
आपको बता दे राजन तिवारी गोविंदगंज के पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता है राजन तिवारी मूलरूप से उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जिले के Sahungra गावं के रहने वाले है। उनके परिवार एवं रिस्तेदार इसी इलाके में रहते है। उनकी प्रारम्भिक शिक्षा भी इसी जिले में हुई, खैर बाद में वह बिहार चले गए। वही आपके जानकारी के लिए बता दे लखनऊ में भाजपा के वरिष्ठ नेता व योगी सरकार के मंत्री आशुतोष टण्डन ने उन्हें 2019 में भाजपा पार्टी की सदस्यता दिलाई थी।
राजन तिवारी का जन्म दिन 13 फरवरी को आता है, राजन तिवारी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते है वे लोगो में खूब लोकप्रिय है खासकर युवा वर्ग में, गुरुवार को उनके जन्मदिन के अवसर पर मोतिहारी के गाँधी मैदान में युवाओ में काफी जोश देखने को मिला,
उनके जन्म दिन के लिए एक बड़ी केक मंगाया गया था जिसपर लिखा गया था “लायन ऑफ पूर्वांचल- राजन तिवारी ” इस केक को काटकर राजन तिवारी का जन्मदिन मनाया गया, एवं उनको शुभकनाए दी गई, ऊपर दी गई तस्वीर में देख सकते है। इस जन्म दिन समारोह के मौके पर ब्रावो फाउंडेशन के राहुल आर पांडेय एवं सौकड़ो की तादाद में युवा शामिल हुए, इसकी जानकारी राहुल आर पांडेय ने दी है।