inner_banner

मोतिहारी के कोरोना पॉजिटिव युवक का ट्रैवेल हिस्ट्री पुलिस ने किया ट्रैक, युवक डुमरियाघाट के रास्ते सुबह 5 बजे मोतिहारी में किया था प्रवेश

News24 Bite

April 23, 2020 3:52 pm

मोतिहारी. पूर्वी चंपारण के फेनहारा के गवंड्री गावँ का मोहम्मद आलम कल कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जिसको लेकर पुरे जिले में हड़कंप मच गया था, वही आज मोतिहारी पुलिस ने उस युवक के ट्रैवेल हिस्ट्री को ट्रैक कर लिया है, पुलिस प्रशासन के अनुसार मोहम्मद आलम मुम्बई से नागपुर, कानपुर, गोपालगंज होते हुए डुमरियाघाट के रास्ते सुबह 5 बजे मोतिहारी में प्रवेश किया था, फिर बनरझूला, चोरमा, मधुबन होते हुए सुबह 9 बजे शिवहर जिला पहुँचा था, जहाँ उसे आइसोलेट किया गया। खबर के अनुसार आलम ने गोपालगंज जिले के कुचायकोट में होटल में चाय पिया था।

बता दे, मधुबन से तीन रास्ता शिवहर जाता है, पहला राजेपुर होते हुए, दूसरा बंजरिया होते हुए और तीसरा युवक के गाँव फेनहारा होते हुए।
वही मधुबन से शिवहर किस रास्ते से कोरोना पॉजिटिव मोहम्मद आलम का एम्बुलेंस गया है और रास्ते मे क्या कोई परिजन उससे मिला है? उसे पता करने में पुलिस जुटी हुई है।

मोतीहारी-शिवहर के सभी बॉर्डर को किया गया सील

जबकि इस खबर को लेकर मोतीहारी-शिवहर के सभी बॉर्डर को सील कर दिया गया है, पचपकड़ीं ओपी क्षेत्र के देवापुर गांव स्थित सीमा को भी पूरी तरह सील कर दिया गया है, जबकि डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय के उपस्थिति में पचपकड़ीं ओपी अध्य्क्ष प्रमोद कुमार ने बॉर्डर को सील किया।

मोतीहारी-शिवहर के सभी बॉर्डर को किया गया सील

मोहम्मद आलम दो दिन पहले मुम्बई से लौटा था

बता दे, पूर्वी चंपारण के फेनहारा के गवंड्री गावँ का 25 साल का मोहम्मद आलम बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। वो दो दिन पहले मुम्बई से एंबुलेंस के द्वारा सीधे शिवहर पहुंचा था। जहाँ उसे क्वारंटाइन करके रखा गया है। दिव्यांश शेखर(मोतिहारी ब्यूरो रिपोर्ट, न्यूज़ 24 बाईट)

ad-s
ad-s