Motihari. केसरिया स्थित ढेकहां गांव के प्रकाश कुमार ने 461 अंक लाकर ब्लॉक और गांव का नाम रौशन किया है। प्रकाश को गणित में 98 अंक आए है।
प्रकाश ने अपने सफलता का श्रेय माता पिता के साथ-साथ S.k Vision Classes को दिया है।
प्रकाश उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय ढेकहा का छात्र है। वह पूरे स्कूल में टॉप है। वही रविराज कुमार ने 380 नंबर और SBS High School के छात्र नवनीत रंजन ने 390 अंक प्राप्त किया है।
रिपोर्ट संदीप सुशांत