जानकारी के मुताबिक उन पर सरकारी काम में बाधा डालने और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पटना कोतवाली DSP समेत पांच थानों के थाना प्रभारी उनके आवास पर पहुंचे। पप्पू ने पुलिस को आश्वासन दिया कि कोरोना के दौर में वे घर से बाहर नहीं निकलेंगे। उन्होंने इसकी लिखित कॉपी भी कोतवाली DSP को सौंपी। लेकिन पटना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और गांधी मैदान थाना लेकर गई है।

बता दे, गिरफ्तारी के समय पप्पू अपने समर्थकों के साथ बैठकर रणनीति बना रहे थे कि वे आज किन-किन इलाकों में और किस-किस अस्पताल में जाएंगे।

हाल में पप्पू यादव लगातार कोरोना काल में अस्पताल, श्मशान और अलग-अलग जिलों में घूमकर कोरोना पीड़ितों की मदद कर रहे थे। सरकार के काम पर सवाल उठा रहे थे।

7 मई की शाम में छपरा पहुंचकर उन्होंने BJP सांसद राजीव प्रताप रूडी के आवास पर छुपा कर रखे गए 25 से अधिक एंबुलेंस के मामले का पर्दाफाश किया था। जो काफी सुर्खियों में रहा था। पप्पू ने रूडी पर केस दर्ज करने की मांग की थी। बाद में उल्टा छपरा में पप्पू यादव पर ही केस दर्ज हो गया। इसके बाद पटना में भी कोरोना गाइडलाइन को लेकर पप्पू पर FIR दर्ज की गई।

वही गिरफ्तारी के बाद पप्पू यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है :

कोरोना काल में जिंदगियां बचाने के लिए अपनी जान हथेली पर रख जूझना अपराध है, तो हां मैं अपराधी हूं. PM साहब, CM साहब दे दो फांसी, या, भेज दो जेल. झुकूंगा नहीं, रुकूंगा नहीं. लोगों को बचाऊंगा. बेईमानों को बेनकाब करता रहूंगा.’

वही पप्पू यादव के गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडया पर बिहार सरकार के खिलाफ लोगो का जबरदस्त गुस्सा देखने को मिला है।

" /> मैं अपराधी हूं. CM साहब मुझे दे दो फांसी, पप्पू यादव को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार - News24Bite
inner_banner

मैं अपराधी हूं. CM साहब मुझे दे दो फांसी, पप्पू यादव को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • मैं अपराधी हूं. CM साहब मुझे फांसी दे दो - पप्पू यादव

News24 Bite

May 11, 2021 8:09 am

Pappu Yadav Arrested. इस वक्त की बड़ी खबर है पटना से जहाँ मधेपुरा के पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो राजीव रंजन उर्फ़ पप्पू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक उन पर सरकारी काम में बाधा डालने और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पटना कोतवाली DSP समेत पांच थानों के थाना प्रभारी उनके आवास पर पहुंचे। पप्पू ने पुलिस को आश्वासन दिया कि कोरोना के दौर में वे घर से बाहर नहीं निकलेंगे। उन्होंने इसकी लिखित कॉपी भी कोतवाली DSP को सौंपी। लेकिन पटना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और गांधी मैदान थाना लेकर गई है।

बता दे, गिरफ्तारी के समय पप्पू अपने समर्थकों के साथ बैठकर रणनीति बना रहे थे कि वे आज किन-किन इलाकों में और किस-किस अस्पताल में जाएंगे।

हाल में पप्पू यादव लगातार कोरोना काल में अस्पताल, श्मशान और अलग-अलग जिलों में घूमकर कोरोना पीड़ितों की मदद कर रहे थे। सरकार के काम पर सवाल उठा रहे थे।

7 मई की शाम में छपरा पहुंचकर उन्होंने BJP सांसद राजीव प्रताप रूडी के आवास पर छुपा कर रखे गए 25 से अधिक एंबुलेंस के मामले का पर्दाफाश किया था। जो काफी सुर्खियों में रहा था। पप्पू ने रूडी पर केस दर्ज करने की मांग की थी। बाद में उल्टा छपरा में पप्पू यादव पर ही केस दर्ज हो गया। इसके बाद पटना में भी कोरोना गाइडलाइन को लेकर पप्पू पर FIR दर्ज की गई।

वही गिरफ्तारी के बाद पप्पू यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है :

कोरोना काल में जिंदगियां बचाने के लिए अपनी जान हथेली पर रख जूझना अपराध है, तो हां मैं अपराधी हूं. PM साहब, CM साहब दे दो फांसी, या, भेज दो जेल. झुकूंगा नहीं, रुकूंगा नहीं. लोगों को बचाऊंगा. बेईमानों को बेनकाब करता रहूंगा.’

वही पप्पू यादव के गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडया पर बिहार सरकार के खिलाफ लोगो का जबरदस्त गुस्सा देखने को मिला है।

ad-s

हॉट शॉट्स

कहानी

स्पोर्ट्स

ad-s

OMG