बेतिया. आज लगभग 1200 प्रवासी श्रमिकों को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, मुम्बई से लेकर स्पेशल श्रमिक ट्रेन बेतिया रेलवे स्टेशन पर सुबह 3.30 पहुँची। ट्रेन के रुकते ही सभी प्रवासी श्रमिकों को कतारबद्ध कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए उनके हाथों/सामानों को सैनिटाइज किया गया तथा अच्छे तरीके से उनकी स्क्रीनिंग की गई। साथ ही इन श्रमिकों का संक्षिप्त विवरणी भी संकलित किया गया। इसके बाद इन श्रमिकों को गुणवत्तापूर्ण खाना, पानी बोतल देकर बस के माध्यम से संबंधित प्रखंड क्वारेन्टीन सेंटर भेजा गया।
जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार के निदेश के आलोक में अपर समाहर्त्ता, श्री नंदकिशोर साह, उप विकास आयुक्त, श्री रविन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, जिला प्रबंधक, बेतिया राज, श्री विनोद कुमार, सिविल सर्जन, डॉक्टर अरुण कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया, श्री विद्यानाथ पासवान, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, श्रीमती ममता झा सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी लगातार विभिन्न काउंटरों का अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करते रहें।
श्रमिक स्पेशल ट्रेन के मद्देनजर रेलवे स्टेशन, बेतिया पर कुल 19 निबंधन-सह-स्वास्थ्य परीक्षण काउंटर संचालित किए जा रहे थे। वहीं एक और श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज शाम जालंधर, लुधियाना से प्रवासी श्रमिकों को लेकर बेतिया रेलवे स्टेशन पहुँचेगी। इस ट्रेन का निर्धारित आगमन समय लगभग 5.00 बजे अपराह्न निर्धारित है।