inner_banner

मुम्बई के बांद्रा में उमड़ी हजारों लोगों की भीड़, भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज

News24 Bite

April 14, 2020 2:06 pm

मुम्बई. कोरोना वायरस से बिगड़ते हुए हालात को देखते हुए देश में लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इस बीच, मुंबई से एक बड़ी खबर आ रही है। बता दे, मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, सूत्रों के मुताबिक ये सभी लोग घर जाने के लिए स्टेशन पर पहुंच गए, उनका कहना था कि हमारे पास खाने को कुछ नहीं है। हमें अपने गांव वापस जाने दिया जाए। उन्हें उम्मीद थी कि आज लॉकडाउन खत्म हो जाएगा, लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारन PM Modi ने आज देश के नाम संबोधन में लॉकडाउन की मियाद को बढ़ा कर 3 मई कर दिया है, स्टेशन पर उमड़े भीड़ को पुलिस प्रशासन ने समझाने की कोशिश की तथा नहीं हटने पर पुलिस को इन पर लाठीचार्ज भी करना पड़ा।

बाद में बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस के द्वारा भीड़ हटाई गई, वही महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार इन मजदूरों के खाने का इंतजाम करेगी, हम मजदूरों को समझा रहे हैं कि उनकी परिस्थितियों को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे।

बता दे, सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज महाराष्ट्र में है, यहाँ कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 2,455 है तथा मरने वालो की संख्या 160 पहुंच गई है, और यह अकड़ा लगातार बढ़ते ही जा रहा है। महाराष्ट्र सरकार संक्रमण रोकने में बिल्कुल असफल हो चुकी है, ऐसे में एक जगह हजारो लोग की भीड़ इकट्ठा होना, सरकार की नाकामी नहीं तो और काया है?

ad-s
ad-s