तुरकौलिया. कोरोना वायरस को देखते हुए तुरकौलिया पूर्वी पंचायत की मुखिया बेबी आलम पंचायत को सेनेटाइज (Sanitize) कराने मे जुट गई हैं। मुखिया खुद पंचायत के सभी वार्डो मे अपनी मौजूदगी मे ब्लीचिंग पाउडर, चूना व डीडीटी के मिश्रण का छिड़काव करा रही हैं। छिड़काव कार्य मे करीब आधा दर्जन मजदूर लगाए गए हैैं। जो रोजाना अलग-अलग वार्डो मे छिड़काव कर रहे हैं। साथ ही लोगों को फिजिकल डिस्टेंस के बारे में जागरूक किया जा रह है, उन्हें लॉक डाउन के नियमो का पालन करने को कहा जा रहा है।
खुद सावधानी बरतें और दुसरे को भी जागरुक करें- बेबी आलम
वही मुखिया बेबी आलम ने बताया कि कोरोना वायरस एक वैश्विक महामारी बनकर उभरा है। दुनिया के करीब-करीब सभी देश इसकी चपेट मे हैं। सफाई व सोशल डिस्टेंस अपना कर ही इस महामारी के संक्रमण से बचा जा सकता है। इसी को ध्यान में रखके पंचायत को सेनेटाइजेशन किया जा रहा है। ताकि इस वैश्विक महामारी को फैलने से रोका जा सके।
वही इस दौरान लोगों को फिजिकल डिस्टेंस के बारे मे विस्तृत रुप से जानकारी देते हुए बताया जा रहा है कि यह बहुत जरूरी है। एक-दुसरे के सम्पर्क मे आने से ही यह वायरस फैलता है। घरों के अंदर भी दुरी बनाकर रहें। जागरुक रहना बहुत जरूरी है। खुद सावधानी बरतें और दुसरे को भी जागरुक करें।
अबतक 8,008 लोग संक्रमित जबकि 255 मौत
गौरतलब है, कोरोना वायरस (COVID-19) को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन घोषित है। कोरोना वायरस से अभी तक 8,008 लोग संक्रमित है जबकि 255 लोगो की मौत हो चुकी है, और यह अकड़ा लगातार बढ़ते जा रही है, इसीलिए सरकार लॉक डाउन को पालन कराने के लिए सख्त कदम उठा रही है। इस खबर की जानकारी न्यूज़ 24 बाईट के रिपोर्टर शिवम कुमार ने दी।