पूर्वी चम्पारण / केसरिया प्रखंड के कढ़ान पंचायत के निवासी नितेश कुमार पिता मनोज कुमार सिंह को फसाने एवं कंप्लेन वापस लेने की मिल रही है धमकी, वही इस बात की जानकारी देते हुए नितेश ने कहा इसके पीछे पंचायत मुखिया, आवास सहायक अधिकारी विजय शाह एवं ब्लॉक के कुछ कर्मचारी का हाथ है।
जानकारी के लिए बता दे केसरिया प्रखंड के कढ़ान पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे बड़े पैमाने पर पर गड़बड़ी को लेकर स्थानीय युवक नितेश कुमार ने “प्रखंड विकाश पदाधिकारीके को आवेदन के द्वारा सूचना दिया था, की कढ़ान पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ गरीबो या जिसके पास फुस का मकान है उसे मिलने के बजाये रिश्वत लेकर पक्का मकान वालो को दिया जा रहा है।
वही युवक का कहना है की प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रतीक्षा सूचि में उनका नाम क्रमांक 67 पर है एवं उनके चाचा का नाम क्रमांक 66 पर है, आवास सहायक द्वारा उनके पिता एवं चाचा से 25 हजार रुपए बतौर घूस माँगा गया, एवं घूस की रकम देने से इंकार करने पर उन्हें आवास सहायक द्वारा आवास योजना की राशि का भुगतान नहीं किया गया। जबकि नितेश का कहना है की गावं के ही बासमती देवी जिनका नाम आवास योजना की प्रतीक्षा सूचि में क्रमांक 123 पर है उन्हें इस योजना का लाभ मिल चूका है, गौरतलब है की उनके पास पहले से ही पक्का मकान है। ऐसे बहुत सारे लोग है जिनके पास पक्का मकान होते हुए भी रिश्वत लेकर इस योजना का लाभ दिया गया है। वही नितेश का कहना है की वे लोग पिछले 1 साल से आवास लिए दौड़ रहे है।