inner_banner

मुंबई से आज तुरकौलिया पहुंचे करीब 3 दर्जन प्रवासी मजदूर, 11 मई को सीएसटी मुंबई से चले थे सभी लोग

News24 Bite

May 13, 2020 1:13 pm

तुरकौलिया. आज 31 प्रवासी मजदूर मुंबई के सीएसटी से तुरकौलिया पहुंचे है, सभी को पूर्वी पंचायत के युएमएस उर्दू कवलपुर कोरोंटाईन सेंटर पर शिफ्ट कराया गया है।

वहां उन्हें 14 दिनों के लिए कोरोंटाईन रहना होगा। जानकारी के मुताबिक ये सभी युवक मुंबई मे रहकर काम करते थे।

वही मुखिया बेबी आलम ने बताया कि सभी लोग क्षत्रपति शिवाजी टर्मिनल से सोमवार को ट्रेन पकड़कर आज बेतिया पहुंचे हैं। जहां से सभी को छतौनी ले जाया गया। इसके बाद कागजी प्रक्रिया पुरी करते हुए कोरोंटाईन सेंटर पर लाकर रखा गया है। सभी लोग तुरकौलिया पूर्वी पंचायत के ही हैं। ये सभी 14 दिनों तक यहां रहेंगें और कोरोना का कोई लक्षण नही दिखाई देने पर सभी को घर भेज दिया जाएगा।
शिवम कुमार (मोतिहारी, ब्यूरो रिपोर्ट)

ad-s
ad-s