inner_banner

मुंगेर में कोरोना संक्रमित शख्स के परिवार से 6 लोग पाए गए पॉजिटिव, बिहार में कुल मामले बढ़कर हुए 80

News24 Bite

April 16, 2020 7:34 pm

मोतिहारी. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण देश में लगातार बढ़ते ही जा रहा है, इसी बिच पटना से एक बड़ी खबर आ रही है, गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 8 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 80 हो गई है।

बिहार में कोरोना के अभी तक 80 मामले है

बिहार के प्रधान स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने बताया की राज्य में गुरुवार को कोरोना के 8 नए मामले सामने आए है, जिसमे 2 बक्सर से जबकि 4 महिलायें समते 6 मुंगेर से मिले है। संजय कुमार के मुताबिक मुंगेर में संक्रमित सभी 6 लोग पूर्व में कोरोना संक्रमित पाए गए शख्स के परिजन है।

बिहार में कोरोना के 80 संक्रमित

बिहार में अभी तक कोरोना से संक्रमित लोगो की संख्या 80 है, 37 ठीक हो चुके है, जबकि 1 की मौत हो चुकी है, मरने वाला व्यक्ति मुंगेर का रहने वाला था। बता दे, सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सिवान से है, वहाँ अबतक 29 लोग संक्रमित है, जबकि मुंगेर में 14, बेगुसराय में 8, पटना में 6, नालंदा में 6, गया में 5, नवादा में 3, गोपालगंज में 3, बक्सर में 2, वैशाली में 1, सारण में 1, लखीसराय में 1 तथा भागलपुर में 1 मामले है।

ad-s
ad-s