Mitihari. डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के रामपुर खजुरिया गांव में सोमवार को मिश्रा कोचिंग सेंटर का शुभारंभ शिक्षक पं जितेंद्र कुमार उपाध्याय ने फीता काटकर किया।
इस दौरान पंडित श्री उपाध्याय ने बताया कि गांव में इंटर साइंस व इंटर आर्ट्स की पढ़ाई होने से छात्रों और अभिभावकों को बहुत ही सहूलियत प्रदान होगी।
इस दौरान संस्था के संचालक शिक्षक अभिषेक कुमार मिश्रा ने बताया कि गांव में विद्यार्थियों को साइंस से इंटर करने में परेशानी होती थी। गरीब बच्चे अच्छी शिक्षा अर्जित नहीं कर पाते थे। इन सब को देखते हुए मैंने यह कदम उठाने का फैसला लिया। ताकि हर एक बच्चा अच्छा कर सके।
मौके पर श्रीराम मिश्रा, देवेंद्र मिश्रा निर्भय कुमार ,शुभम कुमार, अक्षय कुमार, सत्यम कुमार ,आदित्य मिश्रा ,साहिब आलम आदि दर्जनों उपस्थित थे।