inner_banner

माहेर ममता निवास पहुंचे अवधेश कुमार यादव किए फल वितरण।

  • माहेर ममता निवास पहुंचे अवधेश कुमार यादव फल वितरण किए।
  • Published By Niraj Singh

News24 Bite

April 17, 2023 12:50 pm

माहेर ममता निवास पहुंचे अवधेश कुमार यादव फल वितरण किए।

शहर के आई सीपी रोड माहेर ममता निवास, पहुंचे आदापुर प्रखंड के भवानीपुर पंचायत के चैनपुर निवासी युवा समाजसेवी कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अवधेश कुमार यादव ने, अपने स्तर सेफल वितरण किए।

माहेर ममता के संस्थापक लूसी कुरियन से मिलक धन्यवाद दिया जिन्होंने समाज के लिए सेव असहाय व्यक्तियों को रोड पर से ला कर अपने संस्था में दवा दारू से लेकर खाने पिने तक एव सोने तक व्यवस्था करती है जिन की चर्चाएं जिला में है इस कलयुग में , ऐसी समाजसेवी महिला कम ही मिलने को मिलती और देखने को मिलती है जिससे सुनकर मैं उस समाजसेवी महिला से मिल भावुक हो गए, मौजूद रहे रक्सौल के स्वस्थ रंजीत सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, दैनिक जागरण के पत्रकार विपिन कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे।

ad-s
ad-s