inner_banner

Madhya Pradesh / महिला पुलिस ‘सृष्टि श्रोतिया’ मास्क बनाकर लोगो के बिच बांट रही

News24 Bite

April 4, 2020 9:04 am

Coronavirus. देश में कोरोना वायरस से अभी तक 68 लोगो की मौत हो चुकी है जबकि इससे 2902 लोग संक्रमित है। इस वैश्विक महामारी के कारन देश में दहशत का माहौल बना हुआ है, लोगो को खासकर गरीब एवं मजदूर तबका को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, देश में मास्क एवं सैनिटाइजर (Mask and sanitizer )की कमी पड़ गई है, इस लड़ाई में देश का हर वर्ग आगे आकर अपना योगदान दे रहा है। वही कोरोना के इस लड़ाई में मध्यप्रदेश राज्य के सागर के खुरई थाने की महिला आरक्षक ‘सृष्टि श्रोतिया’ सराहनीय योदान दे रही है।

बता दे, कोरोना के इस लड़ाई में मध्यप्रदेश राज्य के सागर के खुरई थाने की महिला आरक्षक ‘सृष्टि श्रोतिया‘ सराहनीय योदान दे रही है, वे लॉक डाऊन में पुलिस की ड्यूटी निभाने के बाद घर जाकर मास्क बनाती है। उनके द्वारा बनाए जा रहे मास्क थाने के स्टाफ से लेकर आम जनता के बिच बांट रही है। सोशल मीडिया पर लोगो द्वारा सृष्टि श्रोतिया को कार्य को काफी सराहा जा रहा है। न्यूज़ 24 बाईट कि पूरी टीम के द्वारा सृष्टि के जज़्बे को कोटि कोटि प्रणाम, हम आशा करते है देश के और लोग भी इस विकट परिस्थिति में अपनी अपनी योगदान देंगे।

ad-s
ad-s