inner_banner

महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, हाजीपुर में निकली शिव बरात

News24 Bite

February 21, 2020 12:25 pm

Mahashivratri 2020 / आज पुरे देश में महशिवरात्रि का पवन पर्व बड़े ही धूम -धाम से पुरे देश में मनाया जा रहा है। भगवान शिव को खुश करने के लिए लोग आज सुबह से ही मंदिर जा रहे है पूजा अर्चना के लिए, शिव लिंङ्ग पर जल चढ़ाने के लिए। आपको बता दे प्रत्येक वर्ष फाल्गुन मास के कृष्ण चतुर्दशी तिथि को महशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। वही आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महशिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा -अर्चना किया तथा शिवलिंग पर जल चढ़ाया। प्रधानमंत्री मोदी ने देशवाशियों को महशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं भी दिया, उन्होंने कहा बाबा भोलेनाथ के आशीर्वाद से सभी देशवाशियों के जीवन में सुख , शांति , समृद्धि और सौभाग्य मिले।

आज महशिवरात्रि के अवसर पर पुरे देश में जगह-जगह  शिवालय को सजाया गया है एवं जलाभिषेक के लिए शिवालय में श्रद्धालुओ की भारी भीड़ उमड़ी है। हर जगह माहौल भक्तिमय हो गया है, हर जगह भगवान शिव के भजन-गीत गाये जा रहे है। साथ ही भक्तों को मंदिर परिसर में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए वहा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए है लोकल प्रशाशन के द्वारा।

देश के कोने-कोने में भक्तो के भगवान शिव के प्रति आस्था अलग अलग तरीके से देखने को मिला, कही ढ़ोल नगारे पर भगावन शिव की जयकार जो रही है तो कही भक्त शिव-पार्वती का गेटअप किये नगर यात्रा कर रहे है।  

बिहार सरकार के कला एवं युवा कल्याण मंत्री एवं मोतिहारी के विधायक प्रमोद कुमार के आवास पर महशिवरात्रि  के अवसर पे महारूद्राभिसेक पूजा किया गया ।

प्रमोद कुमार ( MLA, Motihari )

इस महशिवरात्रि  के अवसर पे बिहार के हाजीपुर में शिव बरात निकाली गई, इस विशाल शिव बरात में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानद राय के साथ हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह भी शमिल हुए । वही इस Muzaffarpur (मुजफ्फरपुर) के मनोकामना मंदिर में भक्तो की विशाल भीड़ उमड़ी। 

शिव बरात, हाजीपुर
ad-s
ad-s