inner_banner

मशहूर गायक सईद साबरी का निधन, ‘देर न हो जाए कहीं’ गाना से हुए थे मशहूर

  • साबरी ब्रदर्स के नाम से मशहूर
  • अपडेट : चंचल पांडेय

News24 Bite

June 6, 2021 4:11 pm

RIP. मशहूर गायक सईद साबरी अब हमारे बिच नहीं रहे। 85 वर्ष की आयु में रविवार को जयपुर में हार्टअटैक से उनका निधन हो गया है। वे कुछ सालों से बीमार चल रहे थे।

करीब दो महीने पहले ही उनके बड़े बेटे और मशहूर गायक फरीद साबरी का भी इंतकाल हो गया था। रविवार को मथुरा वालों की हवेली से सईद साबरी का शव घाटगेट स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया। साबरी परिवार जयपुर के रामगंज में रहता है।

Advertisement
Advertisement

साबरी ब्रदर्स के नाम से मशहूर

बता दे, देश-विदेश में गायक सईद साबरी और उनके दोनों बेटे फरीद और अमीन की जोड़ी साबरी ब्रदर्स के नाम से मशहूर थी। पहले फरीद और अब उनके पिता सईद साबरी की मौत के बाद यह जोड़ी बिखर गई है।

दोनों बेटों फरीद (बाएं) और अमीन (दाएं) के साथ मशहूर गायक सईद साबरी

‘देर न हो जाए कहीं देर न हो जाए’

‘हिना’ फिल्म की मशहूर कव्वाली ‘देर न हो जाए कहीं देर न हो जाए’ सईद साबरी ने अपने बेटे फरीद और लता मंगेशकर के साथ में मिलकर गाया था। इसके बाद साबरी ब्रदर्स ने ‘सिर्फ तुम’ मूवी के लिए ‘इक मुलाकात जरूरी है सनम’ गाया।

Advertisement
Advertisement
ad-s
ad-s