inner_banner

मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का 74 साल की उम्र में निधन

  • मशहूर गायक एपसी बालासुब्रमण्यम का आज निधन
  • बालासुब्रण्यम 6 बार राष्ट्रीय पुरस्कार जित चुके है

News24 Bite

September 25, 2020 2:52 pm

RIP. दक्षिण भारतीय और हिंदी फ़िल्मों के मशहूर गायक एपसी बालासुब्रमण्यम (S. P Balasubrahmanyam) का आज निधन हो गया। वे 74 वर्ष के थे तथा कोरोना से संक्रमित थे।

दरअसल, पिछले कई दिनों से एसपी बालासुब्रमण्यम बीमार चल रहे थे। स्थित गंभीर होने के बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था और उनका कोरोना टेस्ट भी किया गया।13 सितंबर को उनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया था।

बालासुब्रमण्यम ने चेन्नई के एक अस्पताल में आज दोपहर 1 बजकर 4 मिनट पर आखिरी सांस ली लिया।

6 बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता

कई सालों तक सलमान ख़ान की आवाज़ समझे जाने वाले एसपी बालासुब्रण्यम 6 बार राष्ट्रीय पुरस्कार जित चुके है। उन्हें साल 2001 में पद्मश्री और 2011 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। अब तक उन्होंने 40 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं।

ad-s
ad-s