inner_banner

भारत में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 14721 कोरोना संक्रमित मामले, दिल्ली में अकड़ा 50 हजार के पार

  • देश में 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 14721 कोरोना के मामले सामने आए
  • दिल्ली में मरीजों की संख्या 50 हजार के पार

News24 Bite

June 20, 2020 4:28 am

India Corona Update Live: देश में कोरोना (Coronavirus) महामारी के संक्रमण के मामलो में बेतहाशा वृद्धि होते जा रहा है। सरकार के तमाम उपायों के बाद भी पिछले दिनों से संक्रमण के मामलों में काफी तेजी आई है। बता दे, पिछले 24 घंटे के अंदर देश में रिकॉर्ड 14721 कोरोना के मामले सामने आए। जिसके बाद देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3 लाख 95 हजार 841 हो गई। 12 हजार 970 लोग अपनी जान गवां चुके है, जबकि एक अच्छी खबर है कि देश में 24 राज्य ऐसे हैं, जहां स्वस्थ हुए लोगों की संख्या मरीजों से ज्यादा हो गई।

दिल्ली में मरीजों की संख्या 50 हजार के पार

उधर राजधानी दिल्ली से बुरी खबर है। वहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 50 हजार के पार चली गई। यानी अब वहाँ कोरोना के 53 हजार 116 मरीज है। शुक्रवार को राजधानी में रिकॉर्ड 3137 मरीज बढ़े। यह अब तक सबसे ज्यादा आंकड़ा है। वहीं, 66 मौतें हुईं। इसके साथ राजधानी में मौतें भी 2035 हो चुकी हैं।

पिछले 5 दिन, जब सबसे ज्यादा मामले आए

अगर देश में पिछले 5 दिन के आकड़ो अपर ध्यान दिया जाए तो लगातार कोरोना के मामलो में इजाफा हुआ है

19 जून को 14721
18 जून को 13826
17 जून को 13107
13 जून को 12031
14 जून को 11374

बिहार में शुक्रवार को 250 कोरोना पॉजिटिव

शुक्रवार को बिहार में 250 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जबकि 5 मरीजों की जान गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गोपालगंज में 35, बक्सर में 36, सीवान में 19, पटना में 15, बेगूसराय में 12, मुजफ्फरपुर में 15 और नवादा में 8 मरीज मिले। राज्य में अब तक 7 हजार 290 संक्रमित मरीज है जबकि 5098 मरीज ठीक हुए हैं।

ad-s
ad-s