मृतक बच्ची पटोरी थाने के हवासपुर निवासी सिकंदर मांझी की डेढ़ वर्षीय पुत्री सनाया थी। बच्ची के परिजनों के मुताबिक, दिन में सनाया की घर पर ही अचानक तबीयत खराब हो गई थी। परिजन आनन-फानन में उसे पटोरी अनुमंडल अस्पताल में ले गये। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Advertisement
Advertisement

परिजन बच्ची को एक बोलेरो से लेकर समस्तीपुर जा रहे थे। तभी रास्ते में किसान आंदोलन के समर्थन में लगे जाम के कारण मुसरीघरारी चौराहे पर फंस गए। परिजनों के द्वारा जाम करने वालों से काफी आरजू मिन्नत की। पर, किसी ने बोलेरो को जाने का रास्ता नहीं दिया।

अगर वो समय से अस्पताल पहुंच जाती तो शायद उसकी जान बच जाती। अब उस बच्ची की मौत का जिम्मेदार किसको माने ? आप भी सोचियेगा ?

" /> दुखद : सड़क जाम में चली गई डेढ़ साल की बच्ची की जान, कौन है जिम्मेदार ? - News24Bite
inner_banner

दुखद : सड़क जाम में चली गई डेढ़ साल की बच्ची की जान, कौन है जिम्मेदार ?

  • सड़क जाम में फंसी डेढ़ साल की बच्ची की मौत

News24 Bite

December 9, 2020 5:16 am

समस्तीपुर. किसान आंदोलन के समर्थन में मंगलवार को भारत बंद था, इस आंदोलन में किसान कितने थे यह कहना थोड़ा मुश्किल होगा लेकिन सड़क पर ज्यादतर विपक्ष दल के नेता ही दिखें। अब इस आंदोलन से किसानों का कितना भला होने वाला है यह तो आने वाले वक्त में मालूम चलेगा। लेकिन इस बंद के दौरान खामियाजा आम लोगों को उठाना पड़ा है। जिसका ताजा उदाहरण बिहार के समस्तीपुर में देखने को मिला, जहां जाम में फंसे रहने के कारण एक डेढ़ साल के बच्ची की मौत हो गई।

मृतक बच्ची पटोरी थाने के हवासपुर निवासी सिकंदर मांझी की डेढ़ वर्षीय पुत्री सनाया थी। बच्ची के परिजनों के मुताबिक, दिन में सनाया की घर पर ही अचानक तबीयत खराब हो गई थी। परिजन आनन-फानन में उसे पटोरी अनुमंडल अस्पताल में ले गये। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Advertisement
Advertisement

परिजन बच्ची को एक बोलेरो से लेकर समस्तीपुर जा रहे थे। तभी रास्ते में किसान आंदोलन के समर्थन में लगे जाम के कारण मुसरीघरारी चौराहे पर फंस गए। परिजनों के द्वारा जाम करने वालों से काफी आरजू मिन्नत की। पर, किसी ने बोलेरो को जाने का रास्ता नहीं दिया।

अगर वो समय से अस्पताल पहुंच जाती तो शायद उसकी जान बच जाती। अब उस बच्ची की मौत का जिम्मेदार किसको माने ? आप भी सोचियेगा ?

ad-s

हॉट शॉट्स

कहानी

स्पोर्ट्स

ad-s

OMG